बीकानेर : जयपुर से पकड़ा गया जौहरियों को करोड़ों का चूना लगाने वाला ठग

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बीकानेर के जौहरियों से करोड़ों रुपए के जेवरात हड़पने वाले शख्स को जयपुर से पकड़ा है। कोतवाली थाना एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि पिछले साल 9 नवंबर को पारीक चौक निवासी लालचंद सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि कोलकाता निवासी जयकुमार बछावत ने उससे 51 लाख रुपये के सोने-चांदी के जड़ाऊ जेवरात लिए थे। बाद में ना तो रुपए दिए और ना ही जेवरात वापस लौटाए। पुलिस ने कोलकाता, अहमदाबाद और जयपुर में अभियुक्त की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था।

नवनीत सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व अभियुक्त के जयपुर स्थित एक होटल में रुके होने की जानकारी मिलने पर एक टीम को वहां भेजा गया। टीम ने जयपुर के होटल और उसके आस-पास के इलाके में पूछताछ के बाद सूचना को पुख्ता किया और जयकुमार बछावत को दबोच लिया।

अभियुक्त से प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि उसने बीकानेर के जौहरियों से करोड़ों रुपए के जेवरात हड़प रखे हैं। उसने बीकानेर ही नहीं जयपुर व अन्य जिलों के व्यापारियों को भी ठगा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर बीकानेर के अलावा जयपुर से भी ठगे गए व्यापारियों के फोन पुलिस को मिल रहे हैं। अभियुक्त को 7 दिन के रिमांड पर लिया गया है जिससे पूछताछ कर व्यापारियों से ठगे गए जेवरात बरामद किए जाएंगे।