हरियाणा से मुझे उर्जा मिलती है, यहां की जनता के दर्शन करना मेरा सौभाग्य : PM मोदी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चरखी दादरी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हरियाणा में चुनावी रैलियों के लिए नहीं आता हूं और न मैं यहां बीजेपी के लिए प्रचार करता हूं। न ही वोट मांगता हूं। हरियाणा मुझे खींचकर ले आता है। हरियाणा में प्रचार करने की मेरे आने की जरूरत नहीं थी। हरियाणा से उर्जा मिलती है और यहां की जनता के दर्शन करना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि जनता ने राष्ट्रहित और विकास को ध्यान में रखकर बांटने वाली राजनीति को समाप्त किया। हमने पांच वर्षों में विकास की बुनियाद रखी। नये भारत का निर्माण तेजी से शुरू और नये भारत का असर गांवों में दिख रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हवा का रुख साफ है, हरियाणा में नया इतिहास बनने जा रहा है।' पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी संगठन का कार्य किया तो अधिकांश कार्यकर्ताओं के घर पहुंचा। अनेक बार लोगों के बीच काम करने का मौका मिला। हमने नई चुनौतियों को स्वीकार किया, कंधे से कंधे मिलाकर हरियाणा के लोगों के साथ काम किया। यहां पार्टी के पुराने साथियों का मार्ग दर्शन मिलता रहा। दादरी के सपूत रमेश जोश के साथ काम करने का अवसर लंबे समय तक मिला।

साथ ही पीएम मोदी ने एक बार फिर धारा 370 के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आप मुझे चाहे जो भी कह लें, बैंकॉक-थाईलैंड से गालियां भी इंपोर्ट करनी हैं तो कर लीजिए, लेकिन राष्ट्रहित में लिए गए फैसलों को विरोध मत कीजिए और हिंदुस्तान की पीठ में छुरा मत घोंपिए।

पीएम मोदी ने कहा, चरखी दादरी पहले जिला नहीं था, हमने इसे जिला बनाया। नेशनल हाईवे से इस क्षेत्र को जोड़ा। दिल्ली में मोदी तो हरियाणा में मनोहर ने कर दिखाया। हरियाणा में दूसरी बार सरकार बनाने की स्थिति में हैं। लोगों के आशीर्वाद से फिर सरकार बनाएगी। हरियाणा की जनता ने बीजेपी के कार्य पर मुहर लगाई। पीएम मोदी ने आगे हरियाणा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने और नमन करने आता हूं। मुझे यहां से एक ऊर्जा मिलती है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में जिस ढंग से जनता ने आशीर्वाद दिया उसके लिए हर मतदाता को प्रणाम करता हूं। पीएम मोदी ने कहा, 'हमारे गांव देश में हो रहे सामाजिक परिवर्तन को गति दे रहे हैं। हमारे गांव ही अपनी संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखते हुए समाज को नई सोच और नए रास्ते पर ले जा रहे हैं। देश के गांवों ने ही खुले में शौच से मुक्ति का संकल्प सिद्ध किया।'