केबीसी में 3.20 लाख जीतने वाले देशबंधु पांडे पर गिरी गाज, डीआरएम कार्यालय ने रोका 3 साल का इंक्रीमेंट

कोटा के देशबंधु पांडे हाल ही में सोनी टीवी के प्रचलित शो कौन बनेगा करोड़पति में दिखाई दिए थे जिसमें उन्होंने 3.20 लाख रूपये की राशि जीती थी। देशबंधु पांडे डीआरएम कार्यालय के स्टोर विभाग में तैनात हैं जिन्हें काम के प्रति लापरवाही को लेकर चार्ज शीट दी गई हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए देशबंधु पांडे 9 से 13 अगस्त तक मुंबई में रहे थे जबकि उन्हें अपने काम से छुट्टी नहीं मिली थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पांडे को कोई महत्वपूर्ण काम दिया गया था, जिसे पूरा किए बिना ही वे छुट्टी पर चले गए। इसी वजह से उन पर ये कार्रवाई हुई है। उनकी 3 साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी है। पांडे ने पिछले दिनों कौन बनेगा करोड़पति में भाग लिया था।

इसके लिए पांडे ने अधिकारियों से छुट्टी भी मांगी थी, लेकिन उनकी छुट्टी की मंजूरी नहीं हुई थी। इसके बावजूद पांडे केबीसी के शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए। केबीसी में पांडे केवल 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सके थे। इंक्रीमेंट रोकने से उन्हें इतना तो नुकसान ही हो जाएगा। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल ने बताया कि देशबंधु पांडे को रेलवे का आवश्यक कार्य दिया गया था। वह उन्होंने समय पर पूरा नहीं किया। बिना अनुमति के मुख्यालय से चले गए।