सरकार नहीं छोड़ना चाहती कोई कसर! कोरोना नियंत्रण व रोकथाम के लिए इन 6 राज्यों में भेजी टीम

देश में कोरोना वायरस दो दफा अपना रौद्र रूप दिखा चुका है। पिछले साल मार्च से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप इस साल फरवरी में काफी हद तक काबू में आ गया था, लेकिन उसके बाद इसने दूसरी लहर में और कहर बरपाया। अब एक बार फिर से इसकी रफ्तार कम हुई है, लेकिन ये पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। केंद्र सरकार अब कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में सरकार ने कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के उपायों के लिए उन 6 राज्यों में टीमें भेजी हैं, जहां रोजाना आने वाले केस अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकार ने कोरोना के ज्यादा मामले रिपोर्ट करने वाले केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में टीमें भेजी हैं।

केरल में पिछले 24 घंटे में 124 की मौत

इन राज्यों में अभी भी कोरोना के ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, जो चिंता की बात है। बता दें कि गुरुवार को केरल में 12,868 मामले और 124 मौत, ओडिशा में 3087 केस और 45 मौत, छत्तीसगढ़ में 410 केस और 6 मौत, अरुणाचल प्रदेश में 311 केस और 4 मौत हुई। देश में पिछले 24 घंटे में जिन 853 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 252, केरल के 124, तमिलनाडु के 102 और कर्नाटक के 94 लोग हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक संक्रमण से कुल 4,00,312 लोगों की मौत हुई है।


23 जून को देश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा तीन करोड़ के पार

देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। 19 दिसम्बर को मामले एक करोड़, चार मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।