सीबीएसई ने 12वीं के अकाउंट्स पेपर के लीक होने की बात से इनकार किया है। मीडिया को जारी बयान में सीबीएसई ने कहा, '12वीं का पेपर लीक नहीं हुआ है। किसी भी एग्जाम सेंटर पर प्रश्नपत्र की सील टूटी हुई नहीं पाई गई। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के दौरान स्थानीय स्तर पर किसी ने बदमाशी करते हुए परीक्षा को प्रभावित करने के लिए ये मैसेज फैलाना शुरू कर दिया था।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर ऐसी खबरें आईं कि परीक्षा से पहले ही अकाउंट का पेपर वॉट्सऐप पर सर्कुलेट किया जा रहा था। बोर्ड ने इसे शरारत बताते हुए कहा कि पेपर को परीक्षा के बाद सर्कुलेट किया गया था। दिल्ली में गुरुवार सुबह से व्हॉट्सएप पर 12वीं के अकाउंट का पेपर आउट होने की खबर से हड़कंप मच गया। सीबीएसई ने तुरंत मामले की जांच की, तो मामला कुछ और ही निकला। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पेपर लीक नहीं हुआ है। परीक्षा केंद्रों पर पेपर नियम के मुताबिक सील थे।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई इस अफवाह को लेकर बोर्ड ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। सीबीएसई ने कहा कि पेपर लीक की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई गई। जिन्होंने ऐसा किया है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बोर्ड ने आश्वासन दिया कि अकाउंट्स का एग्जाम दोबारा नहीं लिया जाएगा।