सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी। CBSE ने साल 2024 में होने वाले 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। इसके साथ CBSE ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

CBSE Guideline For Exams:


1. दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप होना चाहिए।

2. कक्षा 12वी की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा का ध्यान रखा गया है।

3. इन डेटशीट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख पर ना पड़े।

4. परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रहेगा।

5. डेटशीट को परीक्षा से काफी दिनों पहले इसलिए जारी किया गया है कि स्टूडेंट्स एग्जाम की अच्छे से तैयारी कर सकें।

बोर्ड ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे थे।

सीबीएसई प्रैक्टिकल एग्जाम और सैंपल पेपर्स

सीबीएसई ने कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी। शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे हैं।