CBSE 12th Result: सीबीएसई की ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव के बारे में कुछ खास बातें...

CBSE 12th में स्टेप बाई स्टेप स्कूल की मेघना श्रीवास्तव ने 500 में से 499 अंक हासिल करते हुए पूरे देश में पहला स्थान पाया है। मेघना के सिर्फ इंग्लिश में 100 में से 99 नंबर आए हैं, जिस वजह से उनके टोटल मार्क्स 500 में से 499 हुए। इसके अलावा हिस्ट्री, जियोग्राफी, साइकोलॉजी और इकोनॉमिक्स इन चारो विषयों में उन्हें 100 में से 100 नंबर मिले हैं।

गौरतलब है कि गाजियाबाद की सेकंड टॉपर अनुष्का चंद्रा भी ह्युमैनिटीज की ही छात्रा हैं और उनके कुल 498 नंबर हैं। तो आइये जानते है सीबीएसई की ऑल इंडिया टॉपर मेघना श्रीवास्तव के बारे में कुछ खास बातें।

- मेघना का जन्म 18 अगस्त 2000 में हुआ।
- उनके पिता का नाम गौतम श्रीवास्तव और मां का नाम अल्पना श्रीवास्तव है।
- मेघना के पिता गौतम श्रीवास्तव एक मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट में लेक्चरार हैं।
- मेघना को पढ़ाई के अलावा खाना बनाने का बहुत शौक है।
- मेघना का अपने रिज़ल्ट पर कहना है कि यह सिर्फ उनकी हार्ड वर्क का नतीजा है और कुछ नहीं।
- मेघना का फेवरिट सबजेक्ट साइकोलॉजी है। उनका कहना है कि उन्होंने भविष्य में क्या बनना है ये नहीं सोचा है लेकिन ग्रैजुएशन साइकोलॉजी से करना चाहती हैं।
- मेघना छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर पढ़ने पर विश्वास करती हैं और उनकी जीता मूलमंत्र भी यही है

जब उनसे पूछा गया कि सेलिब्रेशन कैसे होगा तो बोलीं सोचा नहीं था ऐसा रिजल्ट आएगा। इसलिए अभी तक कोई प्लानिंग नहीं है।

रिजल्ट की जानकारी सबसे पहले पापा ने दी

मेघना ने बताया कि उन्हें अपने रिजल्ट की जानकारी सबसे पहले पापा ने दी क्योंकि उनकी हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि वो कंप्यूटर स्क्रीन देखें। जब पापा ने उन्हें बताया कि हर सबजेक्ट में उनके 100 हैं और सिर्फ अंग्रेजी में 99 में हैं तो उन्हें खुद को विश्वास नहीं हुआ।

सफलता का मूल मन्त्र

- मेघना ने ये भी बताया कि अगर परीक्षाओं में सफल होना है तो सोशल मीडिया और पढ़ाई में सामंजस्य स्थापित करना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही मेघना कहती हैं कि उन्होंने परीक्षाओं के लिए कोई खास पढ़ाई नहीं की बल्कि पूरे साल एक जैसी पढ़ाई करती रहीं। गौरतलब है कि पिछली बार की ऑल इंडिया टॉपर रक्षा गोपाल भी नोएडा की ही थी और उसे 500 में से कुल 498 नंबर मिले थे। इस तरह मेघना ने रक्षा को भी पीछे कर दिया है।