CBI VS ममता बनर्जी : शिवसेना का PM मोदी पर हमला, 'आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश'

ममता बनर्जी सरकार और सीबीआई (CBI) के बीच उठे विवाद पर शिवसेना (Shivsena) ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा पाने के लिए रची गई एक सोची समझी साजिश थी। शिवसेना ने कहा कोलकाता में जो कुछ भी हो रहा है उससे 'लोकतंत्र को खतरा' है। शिवसेना ने कहा कि कोलकाता पुलिस प्रमुख के खिलाफ केंद्र दो महीने पहले भी कार्रवाई कर सकता था और सीबीआई भी उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंचने से पहले उचित ढंग से समन भेज सकती थी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा, ‘शारदा चिटफंड घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए लेकिन सीबीआई ‘चिट इंडिया’ मामले को कैसे देखती है..जो कि पिछले साढ़े चार साल से चल रहा है।’ अपने विचारों पर विस्तृत जानकारी दिए बिना उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर कोलकाता में जारी संकट पर ध्यान देना चाहिए ना कि एक भाजपा नेता की तरह। शिवसेना ने साथ ही दावा किया कि बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत से महाराष्ट्र तक (पश्चिम भारत तक) 100 सीटों का नुकसान होगा।

बता दे, चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ रविवार से धरने पर बैठी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि संविधान और देश की रक्षा के लिए वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगी और इसके लिए वह कोई भी परिणाम भुगतने को तैयार हैं। सीबीआई-कोलकाता पुलिस आयुक्त मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता बनर्जी ने कहा, यह हमारी नैतिक जीत है। इस बीच कोलकाता में ममता बनर्जी के धरने का तीसरा दिन जारी है और अभी इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं कि ममता बनर्जी कब धरना खत्म करेंगी। ममता बनर्जी ने सीबीआई की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है और उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। धरनास्थल से ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वह देश बचाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर देंगी, मगर अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगी।

- इस देश में कोई बिग बॉस नहीं है। यहां केवल जनता ही बिग बॉस है। केवल लोकतंत्र ही इस देश का बड़ा मालिक है।
- सीबीआई का अपना कोर्ट है। कितने लोगों को न्याय मिलता है। मैं सिर्फ राजीव कुमार के लिए नहीं लड़ रही हूं, मैं करोड़ों लोगों के लिए लड़ रही हूं।
- यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपना धरना जारी रखेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि "मैं जल्दबाज़ी में फैसला नहीं करूंगी। मुझे अपने लोगों से सलाह लेने दें। इतने सारे नेता आ रहे हैं। आज नायडू आ रहे हैं। हम अकेले नहीं लड़ रहे हैं। मुझे परामर्श लेने दीजिए उसके बाद बताऊंगी।
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ममता ने कहा कि "यह मेरी जीत नहीं है। यह संविधान की जीत है। यह भारत की जीत है।
- हमारा आंदोलन लोगों का आंदोलन है। मैंने बहुत समय तक अन्याय को पचाया। मेरा दिल अन्याय पर रो रहा था।
- सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के आरोपों को खारिज कर दिया गया। आपसी जगह पर सहमति बनानी होगी। राजीव कुमार की गिरफ्तारी से इनकार किया गया है।
- आज लोकतंत्र की जीत है, भारत की जीत है, लोगों की जीत है।
- योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को जमीन पर नहीं उतरने देने के आरोप पर ममता ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है।
- मोदी हटो, देश बचाओ- हम सभी राजनीतिक दलों के साथ लड़ाई लड़ेंगे। सभी लोगों को प्रधानमंत्री बनने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
- पीएम मोदी ने लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।
- योगी आदित्यनाथ पहले यूपी को संभालें। वहां, इतने लोग मारे गए हैं, यहां तक ​​कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।
- धरने को लेकर सभी से चर्चा करेंगे फिर देखेंगे कि जारी रहेगा या नहीं।
- मैं देश को बचाने के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान करने को तैयार हूं, मगर अन्याय बर्दाश्त नहीं करूंगी।