INX मीडिया केस: आज खत्म हो रही है CBI हिरासत, अग्रिम जमानत पर SC में सुनवाई आज

INX मीडिया हेराफेरी (INX Media Case) मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) इन दिनों जांच एजेंसियों के शिकंजे में हैं। दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद सीबीआई ने चिदंबरम को हिरासत में लिया, अदालत द्वारा मिली कस्टडी आज खत्म हो रही है। सोमवार को पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। दरहसल, सीबीआई ने इस मामले में जिस तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार किया, उससे उनके वकील खफा हैं। वकीलों का कहना है कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में आज सीबीआई की गिरफ्तारी और ईडी मामले में अंतरिम जमानत के मसले पर सुनवाई होनी है।

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सोमवार तक ईडी चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं कर सकती है। चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि प्री अरेस्ट को कानून से ही हटा दिया जाए, जबकि देश भर के हर राज्य में अग्रिम जमानत का प्रावधान है।

बता दे, दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ना मिलने के बाद नाटकीय अंदाज में सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इसपर काफी हंगामा किया गया था, राहुल गांधी-प्रियंका गांधी हर कोई चिदंबरम के सपोर्ट में खड़ा था।