जयपुर में तस्करों के कब्जे से बरामद की गई 320 कॉर्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, कपड़ों की आड़ में तस्करी

जयपुर आयुक्तालय के भांकरोटा थाना पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली हैं जिसमें तस्करों के कब्जे से 320 कॉर्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब सहित एक कंटेनर जब्त किया है और इसके साथ दो शातिर तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। यहां कपड़ों की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। ट्रक में कपड़ों के कुल 87 बंडल कपड़ों के एवं 320 कॉर्टन हरियाणा निर्मित शराब के रखे थे। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस फिलहाल शराब तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है।

डीसीपी रिचा तोमर ने बताया कि सूचना पर अजमेर रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक यूपी नंबर के कंटेनर को रुकवाकर चेक किया व पूछताछ की तो ट्रक में होजरी कपड़ों के बंडल होना बताया। जब पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो कपड़ों के बंडल की आड़ में 320 कॉर्टन हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की शराब मिली। पुलिस ने ट्रक चालक पुष्पेंद्र कुमार (33) पुत्र धारासिंह गडरिया निवासी सैमरी रजपुरा तहसील गुन्नौर जिला सम्भल उत्तर प्रदेश व खलासी राजेश कुमार (21) पुत्र नेत्रपाल गडरिया निवासी गांव सेमरी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने ट्रक में रखी विभिन्न ब्रांड जैसे मैकडॉवेल व्हिस्की के 180 कॉर्टन ऑल सीजन व्हिस्की के 95 कॉर्टन रॉयल चैलेंज के 45 कॉर्टन जब्त किए हैं। वही तस्करों से पूछताछ में पता चला कि ट्रक मालिक गुलाम मोहम्मद ने फरीदाबाद हरियाणा से शराब भरवा कर गुजरात मे सप्लाई के लिए भेजा था।