अजमेर : टाइल्स से भरे ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर लाई जा रही थी 2 करोड़ की अफीम

अजमेर में रूपनगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए टाइल्स से भरे ट्रक के टूल बॉक्स में छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने 39 किलो 700 ग्राम अफीम पकड़ी है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ आंकी जा रही हैं। पुलिस ने अफीम व ट्रक जब्त कर लिया है। चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। ASP (ग्रामीण) किशनसिंह भाटी, DSP गोपालसिंह भाटी के सुपरविजन में गठित टीम ने कारवाई को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि ये अफीम कहां से जाई जा रही थी। साथ ही किसे सप्लाई की जानी थी। जिससे राज्य में नशे के कारोबार के नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।

अजमेर में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अजमेर SP जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि देर रात रूपनगढ़ थाना पुलिस ने पनेर तिराहे मेगा हाईवे पर नाकेबंदी कर रखी थी। एक ट्रक को रुकवाकर चैक किया गया। ट्रक में पत्थर की टाईल्स भरी हुई थी। ट्रक के टूल बॉक्स में प्लास्टिक का एक कट्टा मिला। इसमें प्लास्टिक की थैलियों में 39 किलो 710 ग्राम अफीम मिली।

आरोपी जसनाथ नगर खेतासर, औसिया-जोधपुर निवासी तपेश चौधरी (29) से पूछताछ की। आरोपी पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। अफीम बिना अनुमति व लाइसेंस के परिवहन की जा रही थी। जिसे जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद की गई अफीम की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक भी जब्त कर थाने लाया गया।