जालंधर : भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद शहर में घुसा कैंटर, ली स्कूटी सवार युवती की जान

पंजाब के जालंधर में कल गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां मकसूदां मंडी के पास गंदे नाले के ऊपर एक स्कूटी सवार युवती कैंटर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। युवती को कुचलने के बाद कैंटर ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। हादसा करीब 11 बजे के आसपास हुआ जबकि सुबह 8 बजे के बाद शहर में भारी वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, इसके बावजूद कैंटर कैसे इस रोड से निकल रहा था? इसको लेकर पुलिस की कारगुजारी पर अंगुलियां उठ रही हैं।

गांव लिद्दड़ां की रहने वाली तेजिंदर कौर घर से गुरुवार सुबह ब्यूटी पार्लर जाने के लिए निकली थी। जब वह मकसूदां मंडी के पास पहुंची तो वहां अचानक एक कैंटर ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही पुलिस का नाका लगा था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर कैंटर से उतरकर भाग निकला लेकिन लोगों और पुलिस ने पीछा कर उसको काबू कर लिया।

पुलिस की जांच में सामने आया कि हादसे में मृत 27 वर्षीय तेजिंदर कौर कुछ समय पहले इंग्लैंड से आई थी, उसके पति कनाडा में रहते हैं। वह माडल टाउन में ब्यूटीशियन का कोर्स कर रही थी। कोर्स पूरा होने के बाद उसे भी कनाडा जाना था।