नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो विमान में खराबी के ठीक होने के बाद अब कनाडा के लिए रवाना हो चुके हैं। वह G20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे और 10 तारीख को ही रवाना होने वाले थे लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के बाद उनकी उड़ान रद्द हो गई थी। खबर यह भी थी कि भारत से उन्हें वापस ले जाने के लिए कनाडा से एक स्पेशल विमान मंगाया गया है।
बेटे के साथ आए थे, दो दिन भारत में ही रुकना पड़ा
कनाडा के पीएम अपने बेटे जेवियर और कनाडाई प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए थे। वह 10 तारीख को ही कनाडा रवाना होने वाले थे लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उन्हें दिल्ली में ही रुकना पड़ा। इसके बाद जब यहां तकनीकी खराब को ठीक नहीं किया गया तो कनाडा से विमान बुलाए जाने की चर्चा शुरू हुई। अधिकारियों ने कहा कि बैकअप विमान उस विमान की मरम्मत के लिए आवश्यक स्पेयर पार्ट्स भी ले जा रहा है, जिस पर वे आए थे। निजी सचिव ने क्या कहा?
कनाडाई प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “विमान के साथ तकनीकी समस्या हल हो गई है। विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है।”
कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने सोमवार को पुष्टि की कि प्रधानमंत्री का विमान रॉयल कैनेडियन एयर फ़ोर्स (RCAF) CC-150 पोलारिस जिसका टेल नंबर ’01’ है – को समस्या का सामना करना पड़ा था और इसका एक पार्ट खराब हो गया था। उड़ान से पहले पीएम प्रोटोकॉल के तहत विमान को पूरी तरह चेक किया जाता है, जब कनाडाई पीएम के विमान को चेक किया गया तो उसमें तकनीकी खराबी पाई गई थी जिसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया था। यह घटना पहली बार नहीं है कि कनाडाई पीएम ट्रूडो को विमान को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा है।