भरतपुर : युवाओं की पहल, एक कॉल पर पूरी होगी ब्लड या प्लाज्मा की जरूरत

भरतपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी जारी हैं। ऐसे में कुछ युवाओं ने पहल की शुरुआत करते हुए ब्लड या प्लाज्मा की जरूरत पूरी करने की कवायद शुरू की हैं। बुधवार को आरबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्डों में जाकर इन्होंने रोगियों को अपने फोन नंबर भी वितरित किए। कोरोना वॉरियर्स ऋषि और बॉक्सर रामू जाट ने बताया कि ब्लड और प्लाज्मा की जरूरत होने पर उनसे मोबाइल नंबर पर 7740885668 संपर्क किया जा सकता है। 24 घंटे सहायता उपलब्ध कराने के लिए 25 युवाओं की टीम बनाई है। जो किसी भी समय रक्त और प्लाज्मा उपलब्ध करवा सकती है। उनकी टीम ने संकल्प लिया है कि वह ब्लड और प्लाज्मा की कमी से किसी की मौत नहीं होने देंगे।

कोरोना के आंकड़े अब राहत देने लगे हैं जहां नए मामलों के कम होने का सिलसिला जारी हैं और रिकवरी रेट भी बढ़ने लगी हैं। बुधवार को जिले में 244 नए रोगी मिले। लेकिन, इतने ही रोगी ठीक भी हुए। जबकि 15 मई को 570 नए केस सामने आए थे। हालांकि नए केस कम होने का सिलसिला 11 मई से ही शुरू हो गया था। लेकिन, आंकड़ा 500 से ज्यादा ही बना हुआ था। पिछले 19 दिन में पहली बार बुधवार को 4 एक्टिव केस कम हुए। बुधवार को जिले में 5858 रोगी एक्टिव थे। सरकारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 4 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इस महीने के 19 दिन में ही 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब तक जिले में 18463 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 12396 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। जबकि 209 लोगों की जान जा चुकी है। अगर पिछले 14 दिन की बात करें तो पहले 7 दिन में 3261 लोग पॉजिटिव हुए थे। जबकि बाद के 7 दिन में 3190 पॉजिटिव हुए हैं। पिछले 5 दिन में नए रोगी 326 कम हुए हैं। अब तक 66 से 68 प्रतिशत तक चल रही रिकवरी रेट भी 70 फीसदी से ऊपर हो गई है। इस महीने में 10 मई को सर्वाधिक 877 नए केस सामने आए थे। इधर, अब अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने लगी है।