कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

प्राकृतिक तबाही अपने साथ कई अडचनें और परेशानियां लेकर आती हैं। इसकी वजह से तबाही का भयावह नजारा देखने को मिलता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा हैं कैलिफोर्निया में जहां पिछले 72 घंटों में 11,000 आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा इलाका आग का प्रकोप झेल रहा हैं। आग की लपटों की वजह से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है उत्तरी कैलिफोर्निया में 50 इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं।

बड़े क्षेत्र में फैले रही आग ने पूरे क्षेत्र को धुएं में धकेल दिया है जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूजोम ने कहा, 'हम पहली बार ऐसा देख रहे हैं जहां आग की वजह से स्थिति भयावह हो गई है। हमने कई सालों तक ऐसा नहीं देखा है।' साथ ही उन्होंने कहा कि दमकल की 375 गाड़ियां राज्य के बाहर से मंगाई गई है।

सरकार के मुताबिक, 'राज्य में पिछले 72 घंटे में 11000 आकाशीय बिजलियां गिरने की वजह से 367 जगहों पर आग लगने की खबर है। राहत बचाव कार्य जारी है और इस पर काबू पाने के सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

जंगल की आग ने उत्तरी कैलिफोर्निया के वैकविल शहर के पास भी भारी तबाही मचाई है। यहां शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि करीब19000 एकड़ जमीन तबाह हो गई है। आग का धुआं सैन फ्रांसिस्को तक फैल गया है। तेजी से फैल रही आग की वजह से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। एंग्विन और डियर पार्क के छोटे समुदायों में कई हजार लोगों को बाहर निकालने का आदेश दिया गया है।