7000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज में CCD, आखिरी कॉल में सिद्धार्थ ने कहा- कंपनी का ख्याल रखना

एशिया के सबसे बड़ी कॉफी एस्टेट कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलवार सुबह अचानक लापता हो गए। वह सोमवार को मंगलुरू आए थे, जिसके बाद शाम 6:30 बजे गाड़ी से उतरने के बाद लापता हुए और अभी तक नहीं मिले। परिवार के मुताबिक, वह सोमवार शाम को घर से निकले थे, तब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। दक्षिण कन्नड़ पुलिस लापता सिद्धार्थ की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और बीएल शंकर पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के बेंगलुरू स्थित आवास पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि CCD पर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज था।

सूत्रों की मानें तो वीजी सिद्धार्थ ने आखिरी बार अपनी कंपनी के CFO से 56 सेकेंड के लिए बात की थी। जिसमें उन्होंने अपने CFO को कंपनी का ख्याल रखने के लिए कहा था। जिस वक्त वह अपने CFO से फोन पर बात कर रहे थे, तो काफी निराश थे। CFO से बात करने के बाद उन्होंने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया था।

पुलिस अभी भी उनकी तलाश में जुटी है, डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। जिस पुल से वह गायब हुए हैं, उसके करीब 600 मीटर दूरी पर ही समुद्र है और सोमवार रात को हाईटाइड भी आया था।

जब से वीजी सिद्धार्थ के लापता होने के बात सामने आई है, तभी से एसएम कृष्णा समेत पूरा परिवार परेशान है। लापता सिद्धार्थ की तलाश के लिए दक्षिण कन्नड़ पुलिस लग गई है। सिद्धार्थ जिस जगह से लापता हुए हैं, वहां पर एक नदी है, जिसमें पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

सूत्रों के मुताबिक, सिद्दार्थ सोमवार को अपनी इनोवा कार से बिजनेस ट्रिप पर चिक्कमगलुरु गए थे। वहां से उन्हें केरल जाना था, लेकिन उन्होंने ड्राइवर बसवराज पटेल से मंगलुरु के पास जेपीना मोगारू में नेशनल हाईवे पर अपनी कार रोकने के लिए कहा और नीचे उतर गए। ड्राइवर ने बताया कि जिस वक्त सिद्धार्थ कार से उतरे उस वक्त वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे।

ड्राइवर बसवराज पटेल का कहना है कि मैं सिद्धार्थ के लिए 3 साल से ड्राइविंग कर रहा हूं। सुबह 8 बजे मैं बेंगलुरु उनके घर गया, पहले विठ्ठल माल्या ऑफिस गए और फिर दोपहर 12:30 बजे उन्होंने सकलेशपुर ले जाने को कहा। हम इनोवा में जा रहे थे, लेकिन उन्होंने फिर मेंगलुरु जाने को कहा। ड्राइवर ने बताया कि केरल हाइवे के पास जब हम 3-4 किमी। अंदर गए थे, तो उन्होंने पुल के पास गाड़ी रोकने को कहा।

इसके बाद ड्राइवर ने सिद्दार्थ का इंतजार किया, लेकिन जब वह आधे घंटे बाद भी नहीं लौटे। बाद में जब ड्राइवर ने सिद्दार्थ को फोन किया तो उनका फोन स्विच आ रहा था। ड्राइवर ने सिद्दार्थ के परिवार को तुरंत इस घटना की जानकारी दी।