रविशंकर की फेसबुक को चेतावनी, भारत की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के डाटा चोरी मामले में फंसने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि फेसबुक सहित कोई भी सोशल मीडिया वेबसाइट की तरफ से गलत तरीके से भारत की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो फेसबुक जैसी सोशल मीडिया मंचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके साथ-साथ कांग्रेस पर आरोप लागतें हुए रवि शंकर ने कहा कि कांग्रेस ने जिस कंपनी को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर गंभीर आरोप लगे हैं। रविशंकर के मुताबिक कैम्ब्रिज एनालिटिका, जिसे कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी है उस पर फेसबुक के 5 करोड़ यूजर्स के डाटा लीक होने से सबसे ज्यादा फायदा पहुंचने के आरोप लगे हैं।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दावा है कि कांग्रेस जिस कंपनी को अपने चुनावों की जिम्मेदारी देने जा रही है उस पर रिश्वत लेने, राजनेताओं को फंसाने और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसी एजेंसी की सर्विस ली थी।

बता दें कि इस सोशल मीडिया साइट पर ब्रिटेन की कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साठगांठ करने का आरोप है। इसके साथ ही इस कंपनी पर अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लग रहा है। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी घसीटा। बता दें कि डाटा लीक के मामले में फंसने के बाद फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और कंपनी के निवेशकों को पिछले 48 घंटे में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।