सिद्धू ने फेसबुक पर लाइव होकर मुख्यमंत्री अमरिंदर से पूछा - मेरी गलती क्या है?

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अब खुलकर सामने आए और मुख्यमंत्री अमरिंदर के साथ बिगड़े संबंधों को संभालने की कोशिश की। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अमरिंदर सिंह को बड़ा भाई बताया। गुरुवार को सिद्धू ने फेसबुक पर लाइव होकर अमरिंदर सिंह को बड़ा भाई बताया। उन्होंने कहा कि कैप्टन जो फैसला लेना चाहें, उनकी मर्जी है। साथ ही, उन्होंने यह भी पूछा कि आखिर उनकी गलती क्या है, वे यह जरूर बताएं। सिद्धू ने कहा कि सरकार में कई मंत्री हैं और कई विभाग हैं, लेकिन अंगुली सिर्फ मुझ पर उठ रही है। मैंने कभी किसी पर अंगुली नहीं उठाई। मैंने कभी किसी का नाम लेकर सवाल नहीं उठाए। मैंने उफ्फ तक नहीं की, पर बोलने वाले वही छह सात लोग होते हैं। कहते हैं कि सिद्धू कौन है?

सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, 'सिद्धू वो इंसान है, जिसने 20 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। जो आज भी टीवी पर राज करता है। सिद्धू वो है, जो चार बार सांसद रहा और सरकार में मंत्री है।'

उन्होंने कहा- 'मैं जिस-जिस विभाग में गया, वहां फंड नाम की चीज नहीं थी। मेरे विभाग के तहत जो-जो हलके आते हैं, सभी में काम हुआ। मेरे काम पर सवाल उठा रहे हैं, पर ये तो बता दें कि कमी कहां रही। कैप्टन साहब मेरे बड़े भाई हैं और वह मेरे सिर पर ही पैर रख रहे हैं। मुखालफत उसी की होती है, जिसे कोई फर्क पड़ता हो। मुझमे इतनी क्षमता है कि मैं अपने दोनों कंधों पर बोझ उठा सकता हूं। कैप्टन जो फैसला लेना चाहें, उनकी मर्जी है, लेकिन मुझे ये जरूर स्पष्ट कर दें कि मेरी गलती क्या है या मेरे काम में कहां कमी रही। मैं मोदी के खिलाफ बोलूंगा, बादलों के खिलाफ बोलूंगा, लेकिन अपने भाइयों के खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा, मरते दम तक नहीं।'

लोकसभा चुनाव के पहले से अमरिंदर और सिद्धू के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। बीते दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को महत्वाकांक्षी बताते हुए उनके सीएम बनने की इच्छा संबंधी बयान दिया था। कई बार उनकी पत्नी नवजोत कौर भी अमरिंदर के खिलाफ बयानबाजी कर चुकी है।