यूपी की गोरखपुर सीट पर 30.20 फीसदी तो वहीं फूलपुर सीट पर 26.6 फीसदी वोटिंग

उत्तरप्रदेश और बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में किस्मत आजमा रहे 32 उम्मीदवारों का भाग्य आज ईवीएम में बंद होगा। दोनों जिलों में 4296 पोलिंग बूथों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होने वाले मतदान में कुल 39,13,181 मतदाता वोट डालेंगे। मतों की गिनती 14 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। मतदान शान्तिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इस चुनाव के लिए अर्द्धसैनिक बल एवं पीएसी की 65 कम्पनियां तैनात की गयी हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। साथ ही अतिसंवेदनशील 95 बूथों पर वेबकास्टिंग करायी जायेगी। वहीं बिहार में अररिया लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके अलावा बिहार में भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए भी आज ही मतदान हो रहा है।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 3 बजे तक यूपी की गोरखपुर सीट पर 30.20 फीसदी तो वहीं फूलपुर सीट पर 26.6 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि "आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भ। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताक़त है। इसके नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसदीय उपचुनाव में रविवार की सुबह प्राथमिक पाठशाला कन्या बेसिक गोरखनाथ में मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आदित्‍याथ ने कहा है कि भाजपा दोनों (गोरखपुर, फूलपुर) भारी बहुमत से और पीएम मोदी की विकास की गवर्नेंस के आधार पर जीतेगी और 2019 चुनाव के नतीजे भी भाजपा के लिए अच्‍छे रहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अवसरवादी एवं सौदेबाजी के इस गठबंधन को नकार चुकी है। इसी अवसरवाद एवं सौदेबाजी के गठबंधन ने प्रदेश के समक्ष पहचान का संकट पैदा किया। भ्रष्टाचार, अराजकता एवं जगंलराज को बढ़ावा दिया, अब प्रदेश नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्‍होंने कहा कि मुझे किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है। सपा और बसपा का गठबंधन मौके का गठबंधन है। उनका गठबंधन विफल साबित होगा और बीजेपी की जीत 2014 के अंतर से भी ज्‍यादा का होगा।