मात्र 1 रुपए में खरीदे सोना, यह है पूरा प्रोसेस

सोने की बढती कीमतों ने इसको आम लोगों की पहुंच से दूर कर दिया है। लेकिन मौजूदा दौर में अगर हम आपसे कहे कि आप मात्र एक रूपये में सोना खरीद सकते है तो आप सोच में पड़ जायेंगे लेकिन ऐसा हो सकता है। ऑनलाइन कंपनियों की सोना खरीदने की स्कीम आपको एक रूपये में सोना खरीदने का अच्छा मौका दे रही है और वो भी 24 कैरेट 999.9 शुद्धता के साथ। इन स्कीमों के प्रति लोगों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ रही है खासकर यह स्कीम युवाओं को आकर्षित कर रही हैं। ई वॉलेट पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड सर्विस भी शुरू की है। इस प्लेटफॉर्म से आप महज 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं। यहां आप 1 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक एक बार में सोना खरीद सकते हैं। पेटीएम गोल्ड से सोना खरीदने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आप सोना खरीद सकते हैं। आपका सोना एमएटीसी-पीएमपी के लॉकर में सुरक्षित रहेगा। खरीदने के साथ ही आप यहां सोना बेच भी सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला है। पेटीएम गोल्‍ड की शुद्धता की 100 फीसदी गारंटी होती है और एक ग्राम होते ही आपके गोल्‍ड की डिलिवरी आपके आदेश पर हो जाएगी। यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है। आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं। डिलिवरी 1, 2, 5, 10, 20 ग्राम के सिक्‍कों में होती है। इसके साथ ही पेटीएम अपने प्‍लेटफॉर्म से डिजिटल ट्रांजैक्‍शन करने पर कैशबैक के रूप में डिजिटल गोल्‍ड लेने का विकल्‍प भी आपको देता है।

सोना खरीदने का एक और विकल्प

पेटीएम गोल्‍ड के अलावा बुलियन इंडिया के जरिए भी आप सोना खरीद सकते हैं, हालांकि यह कम से कम 300 रुपये का होना चाहिए। फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी- बुलियन इंडिया भी एमएमटीसी-पीएएमपी की तरह आपके सोने को सुरक्षित लॉकर में रखती है। यह बीमित भी होता है। यहां भी वॉलेट में जमा हो रहे सोने की आप जब चाहें, होम डिलीवरी ले सकते हैं।

ईटीएफ भी है एक विकल्‍प

अगर आप फिजिकल गोल्‍ड नहीं लेना चाहते हैं तो गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं। गोल्‍ड ईटीएफ पेपर और इलेक्ट्रॉनिक दोनों तरह से संभव है। गोल्‍ड ईटीएफ में निवेश पर आपको टैक्‍स छूट का फायदा भी मिलता है। इसे आप डीमैट और ब्रॉकर दोनों के जरिए ले सकते हैं।