उत्तरप्रदेश : थाने से थोड़ी ही दूरी पर मारी गई व्यापारी के पुत्र को चार गोलियां, हालत स्थिर, छानबीन जारी

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में बीते दिन पीपीगंज थाने से थोड़ी ही दूरी पर व्यापारी के पुत्र को चार गोलियां मारी गई जिसकी ऑपरेशन के बाद हालटी में थोडा सुधार हैं और पुलिस द्वारा मामले में छानबीन जारी हैं। गोलियां सिर के अलावा पीठ, पेट और हाथ में लगी हैं। यही नहीं, गोलियां तमंचे से मारी गईं हैं।

मौके से मिली पिस्टल किसकी है इसकी जांच पुलिस कर रही है। चर्चा है कि पिस्टल संदीप की है, जो अवैध है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में बोलने से बच रही है। वहीं, संदीप की हालत में सुधार है। उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑपरेशन करके गोलियां निकाल दी गईं हैं। संदीप के पिता ने बताया कि डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।

उधर, संदीप ने जिन दो नामों पर शक जाहिर किया था उनकी मोबाइल लोकेशन प्रदेश से बाहर की मिली है। एक इस समय जम्मू में है तो दूसरा हैदराबाद में। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस बीच एसएसपी ने पीपीगंज थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस ने संदीप से पू्छताछ और शुरुआती जांच के आधार पर मामले को आशनाई का बताया, लेकिन इलाके में चर्चा है कि संदीप को गोली आईपीएल में सट्टेबाजी की वजह से मारी गई है। बताया जा रहा है कि संदीप ने सट्टे में रुपये लगाया था, जिसके लेनदेने में गोली मारे जाने की आशंका है।

फिलहाल गोली क्यों मारी गई यह बदमाशों के पकड़े जाने के बाद साफ हो पाएगा। संदीप को बदमाशों ने मंगलवार शाम सात बजे के करीब उस समय गोली मारी थी जब वह मोबाइल पर बात करते हुए घर के बाहर टहल रहा था।

उधर, क्राइम ब्रांच की टीम के साथ एसपी क्राइम, एसपी नार्थ अरविंद पांडेय थाने में मौजूद रहे। मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने करीब दस लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि एक लड़की को भी बुलाकर पूछताछ की है। घटना के समय वह उसी लड़की से बातचीत कर रहा था, लेकिन जिस तरह से गाली गलौच हो रही थी उससे यह बात ज्यादा सटीक नहीं लग रही है।