बाड़मेर : उधारी के 2 लाख रुपए देने बुलाया घर और बना लिया बंधक, मांगी 70 लाख की फिरौती, दी फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी

शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां व्यापारी को उधारी के 2 लाख रुपए देने के लिए घर पर बुलाया और बंधक बना लिया। फिर उस व्यापारी को फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 70 लाख की फिरौती मांगी गई। इस पर व्यापारी के भाई ने सदर पुलिस को रविवार रात को रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी हीराराम और उसकी पत्नी से व्यापारी घनश्याम को छुड़वाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार को बाड़मेर स्टेशन रोड निवासी मनोज कुमार पुत्र दाऊलाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरा भाई घनश्याम रामदेरिया हाल बलदेव नगर निवासी हीराराम से दो लाख रुपए मांग रहा था। व्यापारी घनश्याम के पास हीराराम का फोन आया कहा कि दो लाख रुपए लेने के लिए घर पर आ जाओ। इस पर व्यापारी घनश्याम मोटरसाइकिल पर बलदेव नगर हीराराम के घर पर गया। वहां पर हीराराम और उसकी पत्नी ने मारपीट कर व्यापारी को बंधक बना दिया। आरोपी हीराराम ने घनश्याम को छोड़ने की एवज में पीड़ित परिवार से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी और रुपए नहीं देने पर जान से मारने व बलात्कार के झृठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी। इस पर पीड़ित मनोज कुमार ने 30 लाख रुपए देने की हां भरी थी।

मनोज कुमार के पास हीराराम का फोन आया कि आप अगर तीस लाख रुपए लेकर पंजाब नेशनल बैक के सामने आ जाते हो तो आपके भाई को छोड़ देगें नही तो तेरे भाई के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा करवाकर फंसा देंगे। पुलिस द्वारा गठित टीम के साथ पीड़ित मनोज पंजाब नेशनल बैक के पास पहुंचा वहां पर आरोपी हीराराम बंधक घनश्याम की मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। इस पर पीड़ित मनोज कुमार के इशारे पर पुलिस ने आरोपी हीराराम को वहीं दबोच लिया और उससे जब घनश्याम के बारे में पूछा तो रामनगर होना बताया इस पर पुलिस टीम ने बंधक घनश्याम उसके घर से छुड़वाया। इस दौरान हीराराम की पत्नी भी घर में मौजूद थी।