छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पलटी बस, चालक और परिचालक की मौत, 10 यात्री घायल

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसा हादसा देखने को मिला जिसने सभी को चिंताग्रस्त कर दिया। यहां एक बस अनियंत्रित होकर अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के निकट पलट गई जिसमें चालक और परिचालक की मौत होने के साथ ही 10 यात्री घायल हो गए। हादसा रविवार रात हुआ। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की जांच में जानकारी मिली है कि टायर के अचानक फटने के कारण यह दुर्घटना हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर गांव के निकट बस पलटने से बस चालक शेख इमामुद्दीन (46) और परिचालक आशिफ कुरैशी (33) की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए हैं। रविवार को एक निजी यात्री बस रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुई थी। इस बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। बस जब संबलपुर गांव के करीब थी तब वह अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में चालक और परिचालक की मौत हो गई।