पंजाब : छत पर जला हुआ मिला अध्यापिका का शव, सुसाइड नोट में मानसिक तनाव को बताया कारण

पंजाब के लुधियाना के कुंदनपुरी इलाके में मंगलवार की दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां घर की छत पर एक महिला अध्यापक का शव जला हुआ मिला। सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर आठ से मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की जा रही है। जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण लाल ने बताया कि मृतका के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट में उसने किसी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार नहीं बताया है। उनका कहना है कि वह मानसिक तौर पर परेशान है और अपनी मां को अकेले छोड़कर जा रही है। शालिनी के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और वह अपनी 78 वर्षीय मां के साथ अकेले ही यहां रहती थीं।

मृतका की पहचान शालिनी (46) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कुंदनपुरी की निवासी शालिनी एक निजी स्कूल में अध्यापिका थीं। 46 वर्षीय शालिनी की अभी शादी नहीं हुई थी, वह पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान थीं। घर की आर्थिक हालत भी स्थिर नहीं थी। सुबह एक महिला ने उनका शव छत पर पड़ा देखा जो बुरी तरह से जला हुआ था। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बेटी की मौत के बाद शालिनी की 78 वर्षीय मां अब अकेली रह गई हैं और रो रोकर उनका बुरा हाल है।