बूंदी बस हादसा: जब एक साथ जलीं 24 चिताएं...

राजस्थान के बूंदी में बुधवार को 28 बारातियों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। रास्ते में बूंदी जिले के लखेरी में पापड़ी गांव के पास एक पुल पर सुबह करीब 10 बजे बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस मेज नदी में जा गिरी। इस हादसे में एक ही परिवार के 21 लोगों समेत कुल 24 लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि जिस पुल पर यह हादसा हुआ, उस पर कोई रेलिंग नहीं थी।

राजस्थान के बूंदी बस हादसे में मारे गए 24 लोगों के शव कोटा के जवाहर नगर पहुंचे तो चारों तरफ कोहराम मच गया। मरने वालों में से 21 आपस में रिश्तेदार थे, जिनका अंतिम संस्कार भी एक साथ हुआ। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी हादसे की सूचना पाकर कोटा पहुंचे। एक साथ इतनी चिताओं को जलते देख ओम बिरला की आंखें भी नम हो गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया था।