बूंदी: खदान से उछला 4 किलो वजनी पत्थर, हाईवे पर जा रही कार पर गिरा, कुंभ यात्री की मौत

राजस्थान के बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। नेशनल हाईवे 27 (NH27) पर अवैध खदान में हुई ब्लास्टिंग के कारण विशालकाय पत्थर हवा में उछलकर हाईवे से गुजर रही एक कार पर गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में एक कुंभ यात्री की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति गुजरात का निवासी था और अपने साथियों के साथ कोटा होते हुए प्रयागराज की यात्रा पर था, लेकिन बीच रास्ते में ही खदान से उछले पत्थर ने उसकी जान ले ली।

कार में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ब्लास्टिंग किस लीज धारक की खदान में हुई थी, जिससे ये हादसा हुआ। क्षेत्र में हाल ही में अवैध खनन की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।

कोटा अस्पताल में इलाज के दौरान यात्री की मौत

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि जैतपुर निवासी बीनू अपने साथियों के साथ कार से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में स्नान करने जा रहा था। यात्रा के दौरान अचानक एक भारी पत्थर कार के शीशे पर आ गिरा, जिससे बीनू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथियों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कोटा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान कोटा अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।

पत्थर कहां से आया? पुलिस जांच में जुटी

डाबी थाना क्षेत्र के हेड कांस्टेबल श्यौराज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा नेशनल हाईवे 27 पर दूधी कूड़ी के पास हुआ, जहां बुधपूरा के पास चलते वाहन पर अचानक भारी पत्थर आ गिरा। इस दुर्घटना में ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह पत्थर कहां से आया और हादसे की असल वजह क्या थी।

अगर पत्थर खदान से आया तो होगी सख्त कार्रवाई

खनिज विभाग के कार्यवाहक एमई पी.एल. सरोया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फोरमैन दिनेश अहीर को मौके पर भेजा गया। एमई सरोया ने कहा कि यदि यह पुष्टि होती है कि पत्थर माइनिंग ब्लास्ट के कारण उछला है, तो यह बेहद गंभीर मामला होगा। मामले की पूरी जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।