उत्तरप्रदेश : जमीन को लेकर था पारिवारिक विवाद, गोलीबारी में एक की मौत और दो घायल

परिवार के बीच जमीन को लेकर पनपे विवाद कई बार बढ़ते हुए हिंसा का रूप ले लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तरप्रदेश में इटावा जिले के सैफई थाना क्षेत्र लरखौर गांव में जहां गुरुवार सुबह जमीन के लिए भाइयों में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। गोली लगने से एक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई और मां की हालत गंभीर है। हमले के आरोपी एक चचेरे भाई को पुलिस ने असलहा समेत पकड़ लिया है, जबकि उसके दो भाई फरार हैं। पुलिस ने कई ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया हुआ है। पुलिस के मुताबिक लरखौर गांव निवासी उमांकात दुबे और रमाकांत दुबे सगे भाई हैं।

रमाकांत बाराबंकी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार इटावा के गांधीनगर कालोनी में रहता है। रमाकांत के बेटे आशु (30) और अतुल का जसवंतनगर के रामलीला तिराहे पर कृष्णा ऑटो मोबाइल के नाम से बाइक का शोरूम है। उमाकांत गांव में किसानी करते हैं। उनके बेटे अंशुल, अनुराग और अक्षय भी खेतीबाड़ी करते हैं। गांव में 63 बीघा पुश्तैनी जमीन है, जिसमें कुछ हिस्से को लेकर दोनों भाइयों के परिवार में काफी समय से बंटवारे का विवाद चल रहा है।

गुरुवार को उमाकांत और उनके बेटे आलू की बुवाई कर रहे थे। इसकी जानकारी पाकर सुबह करीब 10 रमाकांत की पत्नी मिथिलेश दोनों बेटों आशु और अतुल के साथ गांव पहुंचीं। ये लोग बुवाई कर रहे मजदूरों को रोकने लगे। इसी बीच अनुराग, अंशुल और अक्षय ने फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग में आशु के पेट में दो गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अतुल के पीठ और मिथिलेश के दोनों बाजू में गोलियां लगीं।

गोलीबारी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो अंशुल और अक्षय वहां से भाग निकले। अनुराग को तमंचे सहित पुलिस ने दबोच लिया। इसके बाद घायलों को सैफई चिकित्सा विवि पहुंचाया गया, जहां मां-बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि अनुराग को पकड़ने के साथ गांव के कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। रमाकांत को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पीड़ित पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है।