जालोर : 2 सांड़ की लड़ाई में फंसा घर के बाहर खड़ा 75 साल का बुजुर्ग, इलाज के दौरान हुई मौत

जब भी कभी सड़क पर सांड देखने को मिलता हैं तो लोग उससे दूरी बना लेते हैं कि कहीं वह कोई नुकसान ना पहुंचा दे। इसका एक नजारा देखने को मिला जालोर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में जहां 2 सांड़ की लड़ाई में एक 75 साल के बुजुर्ग भगाराम माली की जान चली गई जो कि अपने घर के बाहर खड़े थे। ऐसे में सांड लड़ते हुए आए और बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सोमवार शाम हुई इस घटना के बाद मंगलवार सुबह इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।

हमले के दौरान बुजुर्ग के चिल्लाने से घर वाले बाहर आए। देखा तो वह अचेत पड़े थे। गंभीर चोट के बाद सोमवार शाम ही परिवार के लोग इलाज के लिए गुजरात के पालनपुर ले गए। वहां अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार के लोग इस घटना से सकते में हैं। हनुमान मंदिर राजेन्द्र नगर में हुई इस घटना के बाद वहां लगा सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो घर वालों को पूरा घटना क्रम पता चला। क्षेत्र वासियों का कहना है कि आवारा पशुओं से इस क्षेत्र में परेशानी बनी हुई है। आए दिन पशु इस तरह लड़ते हैं। नगर पालिका में कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार गंभीरता नहीं दिखाते।