चुनावी साल में मोदी सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया। मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है। किसान, मजदूर, नौकरीपेशा, कारोबारी हर तबके को भरपूर भरोसा दिलाया कि मोदी सरकार ने उनकी जेब में कुछ न कुछ डाला ही है। कहने को तो बजट अंतरिम है, लेकिन मोदी सरकार ने लुभावनी सौगातों की झड़ी लगा दी। अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में पीयूष गोयल ने अपना पहला बजट पेश किया, लेकिन उनके हर ऐलान में पीएम मोदी की हसरत की गूंज सुनाई दी।
नरेंद्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अब भक्त इसे सदी का सबसे महान बताएंगे और विरोधी इस बजट को जानने-पढ़ने व चर्चा के बजाय आम आदमी और देश के ख़िलाफ़ बजट बताएंगे। मीडिया-मुग़ल राजनैतिक पार्टियों और आकाओं से अपने खट्टे-मीठे संबंधों के स्वादानुसार ज्ञान बघारेगें। देश के हिसाब से तटस्थ व्याख्या करिए ना। वहीं हाईरिस्क वाले इलाकों में तैनात सैनिकों का वेतन भत्ता बढ़ाने की बात का कुमार विश्वास ने समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा-इसके लिए पीएमओ और पीयूष गोयल का आभार।
उन्होंने सेना के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए कहा कि आपके त्याग का कोई प्रतिफल नहीं, मगर देश की ओर से यह कृतज्ञता ज्ञापन मात्र है। जब कवि कुमार विश्वास ने बजट को मध्यमवर्गीय भारत के लिए बेहतर बताया तो एक ट्विटर यूजर ने मौज लेते हुए कहा-लेकिन आपकी कविताओं से जरूर वसूला जाएगा। इस पर रिट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा- भाई हम पर तो 33 % आयकर और 18 % GST दे रहे हैं। करोड़ों में टैक्स दिया है, दे कर भी ख़ुश हैं बशर्ते कि वो पूजा-भाव से कमाया हुआ मानदेय देश का कोई दलाल चुरा न ले या राजनैतिक आकाओं की कृपा से पला हुआ कोई डकैत विदेश लेकर भाग न जाए बस। देश के काम ईमानदारी से आ भर जाए।
'आखिरी जुमला बजट'वही बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कि नरेंद्र मोदी सरकार का यह बजट 'आखिरी जुमला बजट' है । उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, 'डियर नोमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के 5 सालों ने हमारे किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर वे जो करते हैं यह उनकी बेइज्जती है।' बता दें, इस साल होने वाले आम चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट में किसानों को सालाना छह हजार रुपये देने और पशुपालन से संबंधित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाने सहित किसानों के हित में कई घोषणाएं की हैं।
बता दे, सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान करते हुए 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट का प्रस्ताव रखा, जिसकी सीमा अब तक 2.5 लाख रुपये थी। इससे 3 करोड़ मध्यम वर्ग के परिवारों को फायदा मिलेगा। वही असंगठित क्षेत्र के मजदूरों सम्मान देते हुए हर महीने पेंशन देने का एलान किया गया है। मजदूरों को 3000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। वित्त मंत्री ने छोटे-सीमांत किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2 हेक्टेयर वाले किसानों के खाते में सालाना सीधे 6 हजार रुपये जाएंगे। यह योजना 1 दिसंबर, 2019 से लागू होगी। सरकार की इस योजना से करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। किसानों के खाते में 3 किस्तों में पैसे जाएंगे। किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। गायों के कल्याण के लिए 'कामधेनु योजना' स्थापित करेगा। सरकार ने 21 हजार मासिक से कम वेतन पर काम करने वाले कामगारों को 7 हजार रुपये का बोनस देने की बात कही है। साथ ही ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाकर 20 लाख किए जाने का ऐलान किया गया।