खरीदारी के चलते BSE सेसेंक्स में आया 1000 अंक से अधिक उछाल

नई दिल्ली। बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1000 अंक से अधिक उछल गया। बीएसई सेंसेक्स 1068.75 अंक यानी 1.55% की बढ़त के साथ 71,769.43 अंक पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। ओएनजीसी 7 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 4 प्रतिशत ऊपर है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 4 फीसदी, बीपीसीएल में 3 फीसदी की तेजी है। ऊर्जा शेयरों में कोल इंडिया 3 फीसदी ऊपर है, कैस्ट्रोल 4 फीसदी ऊपर है।

इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों में आईआरबी 13 फीसदी, एनबीसीसी 8 फीसदी, एनसीसी 7 फीसदी ऊपर है। अदानी पावर, अदानी पोर्ट्स, अदानी एनर्जी के साथ व्यापार में अदानी के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी है। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस शीर्ष पर है, इसके बाद एलएंडटी और पावरग्रिड में 3 फीसदी की तेजी आई।

इस सप्ताह दो महत्वपूर्ण घटनाएं होने वाली हैं : अंतरिम बजट और दर निर्णय पर फेड की बैठक। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, लेकिन इन घटनाओं का बाजार पर बड़े पैमाने पर असर पड़ने की संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा, बाजार को प्रभावित करने में सक्षम बड़ी घोषणाओं के बिना ही बजट लेखानुदान होगा। फेड के फैसले के संबंध में, किसी दर में कटौती की उम्मीद नहीं है, लेकिन टिप्पणी पर नजर रखी जाएगी। लाल सागर में अशांति एक गंभीर मुद्दा बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर तक पहुंच गया है।