जोधपुर : पुलिस ने चलाया अवैध शराब के खिलाफ अभियान, तोड़ी भट्टियां और वाश को किया नष्ट

प्रदेश के भरतपुर जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कमिश्ररेट पुलिस जोधपुर ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया। मसूरिया और बासनी स्थित नट बस्ती में पुलिस लवाजमे के साथ पहुंची। मसूरिया में नकली वाश को नष्ट करने के साथ ही कुछ लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं शाम को बासनी स्थित नट बस्ती में अवैध शराब बेचते दो जनों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने दोनों स्थान पर अवैध शराब बनाने की भट्टियां तोड़ी और वाश को जमीन में गिरा कर नष्ट कर डाला।

एसीपी प्रतापनगर नीरज डेलू के सुपरविजन में देवनगर थानाधिकारी सोमकरण ने यह कार्रवाई की। आज पुलिस ने मसूरिया नट बस्ती में दबिश देकर वहां देशी हथकड़ी शराब बनाने की भट्टियों को तोडऩे के साथ वहां तैयार वाश (कच्ची शराब) को उड़ेल कर नष्ट किया। इस कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने माकूल जाब्ता अपने साथ रखा।

इससे पहले भी पुलिस कई बार मसूरिया नट बस्ती में पहुंच कर अवैध शराब बनाने की भट्टियों को तोड़ चुकी है। लेकिन शराब के अवैध निर्माम व व्यापार पर कभी प्रभावी अंकुश नहीं लग पाया। शाम को बासनी स्थित नट बस्ती में भी पुलिस ने इसी अंदाज में दबिश दी। दबिश देते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो जनोों को शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली।