लंदन : पाकिस्तानी मूल के लोगों की बौखलाहट, भारतीय उच्चायोग पर फेंके अंडे, टमाटर, जूते और पत्थर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटे एक महिना हो गया लेकिन पाकिस्तान की बौखलाहट कम होने की बजह बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तानी मूल के लोगों ने लंदन में मंगलवार को हंगामा खड़ा कर दिया। इन सबने भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाते हुए पत्थरबाज़ी की और साथ ही बिल्डिंग पर अंडे भी फेंके। तकरीबन 10 हज़ार पाकिस्तानी मूल को लोग ब्रिटेन के कोने-कोने से बसों में सवार होकर लंदन पहुंचे। लंदन पहुंच कर उन्होंने सड़कों पर हंगामा खड़ा कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग पर अंडे, टमाटर, जूते, पत्थर, स्मोक बम और बोतल फेंके। बिल्डिंग की कई खिड़कियों को नुकसान पहुंचा और शीशे टूट गए।

पाकिस्तानी मूल के लोगों ने इस विरोध प्रदर्शन को 'कश्मीर फ्रीडम मार्च' का नाम दिया था। ये मार्च पार्ल्यामेंट स्क्वेयर से शुरू होकर भारतीय उच्चायोग की बिल्डिंग तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों के हाथ में पीओके का झंडा और पोस्टर्स थे। भारतीय उच्चायोग ने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के शीशे टूटे हुए हैं।

बता दें कि पिछले एक महीने में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाया है, इससे पहले 15 अगस्त के मौके पर भी इन सबने प्रदर्शन के दौरान हंगामा खड़ा किया था