ब्रिटेन में कोरोना मचा रहा जमकर तबाही, पिछले 24 घंटे में मिले 1 लाख से ज्यादा मरीज

ब्रिटेन में एक बार फिर कोरोना अपनी फुल स्पीड में दौड़ रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान 1,06,122 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन में पहली बार एक दिन में कोरोना के मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। कोरोना के कहर से ब्रिटेन दुनिया के सबसे प्रभावित देशों में से एक है। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से ब्रिटेन में 147,573 मौत हो चुकी है। अब तक यहां पर 1.10 करोड़ से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। ब्रिटिश सरकार आम लोगों जनता से वैक्सीन की तीसरी डोज लेने का आग्रह कर रही है और देश में अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग बूस्टर डोज हासिल कर चुके हैं।

इससे पहले सोमवार को ब्रिटेन में 91,743 केस सामने आए थे। देश में कोरोना के लगातार मामलों में बढ़ोतरी के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन की चर्चा शुरू हो गई है। ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रॉब ने सोमवार को टाइम्स रेडियो से बात करते हुए बताया था कि अब तक 12 लोग इस नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से मारे जा चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के एक दिन में 12,133 मामलों को देखते हुए ब्रिटिश कैबिनेट ने सोमवार को सख्त लॉकडाउन प्रतिबंधों के विकल्पों पर विचार किया। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के अब तक 37,101 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।