ब्रिटेन में भयानक तूफान के बीच हीथ्रो एयरपोर्ट पर Air India के पायलट ने कराई विमान की लैंडिंग, हो रही तारीफ; VIDEO

ब्रिटेन में Eunice तूफान ने दस्तक दी है। तूफान के चलते लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग भी काफी मुश्किल हो गई है। तेज हवाओं की वजह से भारी-भरकम विमान भी डगमगा रहे हैं। वहीं इसके उलट एयर इंडिया (Air India) के पायलटों ने इसी एयरपोर्ट पर कुशलता से प्लेन की लैंडिंग कराई, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। वीडियो में विमान तूफान को चीरते हुए एयरस्ट्रिप पर बड़ी ही आसानी से उतरता नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में भी Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा। लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं। ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट हैं। पोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट शुक्रवार दोपहर हीथ्रो में उतरी थी। दो फ्लाइट में एक AI-147 हैदराबाद से थी, जिसके पायलट कैप्टन अंचित भारद्वाज थे, वहीं दूसरी फ्लाइट AI-145 गोवा से थी, जिसे कैप्टन आदित्य राव उड़ा रहे थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है, उस पायलट की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है। एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं।

एअर इंडिया भी अपने दोनों पायलटों की इस सफल लैंडिंग से खासा उत्साहित है। आजतक से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि British Airways और Qatar Airways के विमानों को लैंडिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हमारे पायलटों ने एक दम सटीक और बेहतरीन लैंडिंग कर दिखाई। वो सभी काफी प्रशिक्षित हैं।