ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे मामलें, वैक्सीन लगवा चुके 50% व्यस्क भी हुए कोरोना संक्रमित

ब्रिटेन में इस समय कोरोना महामारी की तीसरी लहर पीक पर है। सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि यहां वैक्सीन लगवा चुके वयस्कों में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां कुल 87.2% संक्रमित लोग वो हैं जिन्हें टीका लगाया जा चुका है। 6 जुलाई को 12905 ऐसे लोगों में वायरस की पुष्टि हुई जिन्हें वैक्सीन लग चुकी थी। इससे ये क्लियर है कि 6 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव मिले मामलों में से 50% मामले टीका लगवा चुके लोगों में मिले। प्रोफेसर स्पेक्टर के अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में ये ग्राफ और ज्यादा बढ़ सकता है। प्रोफेसर स्पेक्टर ने ये चेतावनी भी दी है कि अभी भी महामारी को ज्यादा प्रभावी होने से रोकने के लिए संभलने का वक्त है।

साउथ टाइनेसाइड काउंसिल के पब्लिक हेल्थ के निदेशक प्रो. टॉम हॉल के मुताबिक ब्रिटेन में तीसरी लहर में कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और ये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में ब्रिटेन में आने वाले सात दिन काफी अहम रहने वाले है। लोगों से अपील है कि वे कोरोना नियमों का पालन करें ताकि संक्रमण को काबू में लाया जा सके। नियमों में जरा भी लापरवाही बरतने से स्थिति बिगड़ सकती है।