कोरोना / मौतों के मामले में ब्राजील ने इटली को छोड़ा पीछे, 24 घंटे में 1473 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस का कहर दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66 लाख 62 हजार 786 हो गया है। इस दौरान कुल 32 लाख 17 हजार 771 लोग स्वस्थ हुए। 3 लाख 91 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में 1473 लोगों की हुई मौत

उधर ब्राजील के लिए कोरोना वायरस महाचुनौती बन गया है। पिछले 24 घंटे में ब्राजील में इस वायरस से 1 हजार 473 की मौत हो गई, इसी के साथ ब्राजील में अबतक 34 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस से हुई मौत के मामले में ब्राजील ने अब इटली को पीछे छोड़ दिया।

ब्राजील में अबतक कुल 34 हजार 21 मौत, जबकि इटली में 33 हजार 689 लोगों की मौत हुई है। ब्राजील के लिए संकट की बात ये है कि वहां पर अबतक जितने टेस्ट हुए हैं, उसमें करीब 60% लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अबतक ब्राजील में सवा नौ लाख टेस्ट हुए हैं, जबकि मरीजों की संख्या 6 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें

मौत के मामले में अभी भी अमेरिका सबसे आगे है, जहां एक लाख से अधिक लोग मर चुके हैं जबकि दूसरे नंबर पर यूके है जहां करीब 40 हजार की मौत हुई है। अमेरिका के ताजा आंकड़े की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1 हजार 83 की लोगों की जान गई है, इसी के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 9 हजार को पार कर गया है। अमेरिका में अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

उधर महामारी का एपिसेंटर अब दक्षिण अमेरिका बनता जा रहा है। महाद्वीप में अब तक संक्रमण के 9 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। यहां सबसे ज्यादा संक्रमित देश ब्राजील है, जहां 5 लाख 84 हजार से ज्यादा केस हैं। यह कुल आंकड़ों का 59% है। वहीं, द अमेरिका में अब तक 44,319 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में केवल 32 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।