'मैं ब्राह्मण हूं, चौकीदार नहीं हो सकता' : BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी

पीएम मोदी (PM Modi) के खुद को चौकीदार कहा तो कांग्रेस ने 'चौकीदार चोर है' का नारा उछाल दिया। जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने 'मैं भी चौकीदार हूं' कैंपेन शुरू किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के लगभग सभी नेताओं ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द लगा लिया। इस पूरे मामले पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि 'मैं ब्राह्मण हूं। मैं चौकीदार नहीं हो सकता। मैं निर्देश दूंगा और चौकीदारों को वह करना होगा।' 16 मार्च को शुरू हुए इस कैंपेन में पीएम मोदी के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया। इसमें पीयूष गोयल, अमित मालवीय, तेजिंदर बग्गा शामिल है।

बता दें 16 मार्च को इस कैंपेन की शुरुआत में पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अकेला नहीं हूं। हर वो इंसान जो भ्रष्टाचार से लड़ रहा है, गंदगी और समाजिक बुराइयों से लड़ रहा है वह भी चौकीदार है। हर वो इंसान जो देश की प्रगति के लिए काम कर रहा है वह चौकीदार है। आज हर भारतीय कह रहा है मैं भी चौकीदार।'

रविवार को सोशल मीडिया पर स्वामी के इंटरव्यू का क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वह इस मामले पर अपना तर्क दे रहे थे।