जयपुर: कैब में दुष्कर्म की कोशिश, युवती ने दिखाई बहादुरी आरोपी की जीभ काटकर भाग निकली, 2 गिरफ्तार

जयपुर में गुरुवार रात कैब में सवार एक युवती के साथ पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। हालाकि, युवती की बहादुरी की वजह से आरोपी इस घिनौने काम को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाया। यहां चित्रकूट में रहने वाली एक 21 साल की युवती ने गुरुवार रात 1:12 बजे आश्रम मार्ग स्थित जी-क्लब में आयोजित बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर जाने के लिए ओला कैब बुक कराई थी। जब कैब आई उस समय उस कार में ड्राइवर सुरेश के साथ उसका दोस्त आरोपी सचिन शर्मा भी सवार था। युवती ने पूछा तो ड्राइवर सुरेश बोला कि उसका दोस्त सचिन है, जिसे चित्रकूट ही छोड़ना है। कैब के सोडाला के पास पहुंचते ही सचिन ने नकली पिस्तौल दिखाकर युवती को डराया और चलती कार में ही ड्राइवर के बगल वाली सीट से उठकर पिछली सीट पर युवती के बगल में जा बैठा और युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा लेकिन इसी दौरान युवती ने हिम्मत दिखाकर उसने आरोपी की जीभ काट ली और कार से कूद गई। जिसके बाद युवती सीधे चित्रकूट थाने पहुंच गई। वहां पहुंच कर युवती ने पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया और यह भी कहा कि आरोपी की जीभ कटी हुई है और वह जरुर किसी अस्पताल में जा सकता है। डीसीपी राहुल जैन ने सभी अस्पताल को मैसेज करवाया। एसएमएस से जीभ कटे युवक के आने की सूचना मिली। जिसके बात पुलिस ने आरोपी सचिन को पकड़ लिया।

ऐसे पकड़ा गया ड्राइवर

आरोपी सचिन को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाने के बाद कैब ड्राइवर स़ुरेश वहां से निकल गया। वही दौरान युवती का मोबाइल कैब में गिर गया था। पुलिस ने कार में छूट गए मोबाइल पर फोन किया। ड्राइवर ने जैसे फोन रिसीव किया, पुलिस ने चित्रकूट नगर थाने पर बुला लिया। इस तरह ड्राइवर भी पकड़ा गया। ड्राइवर ने अपने बचाव में कहा कि आरोपी ने उसे भी नकली पिस्टल के बल पर डराया हुआ था। लेकिन, सवाल यह उठता है कि उसने पुलिस की मदद क्यों नहीं ली ? फिर अस्पताल से सीधे घर क्यों चला गया?

बता दे, युवती के साहस से जयपुर में बड़ी वारदात होने से टल गई। आरोपी भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है और जगतपुरा स्थित ब्रज विहार में प्रॉपर्टी एजेंट का काम करता है। कैब चालक सुरेश विद्याधर नगर की कच्ची बस्ती का रहने वाला है। वही युवती बीबीए की छात्रा है और मॉडलिंग करती है।