इराक : ईद से एक दिन पहले बम धमाके से दहली राजधानी बगदाद, 10 लोगों की मौत, 20 घायल

आने वाले दिनों में ईद-उल-अजहा का त्यौहार आने वाला हैं जिस वजह से बाजारों में काफी रौनक हैं। लेकिन इस बीच इराक की राजधानी बगदाद ईद से एक दिन पहले बम धमाके से दहल उठी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 घायल हो गए। इराकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि धमाका सद्र शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। यह धमाका ईद-उल-अजहा से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे। किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट इलाके में पहले इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है।

जुलाई में सद्र शहर में हुआ था धमाका

इससे पहले, बगदाद में एक जुलाई को को एक व्यस्त बाजार में जबरदस्त धमाका हुआ। इस धमाके में 15 लोग घायल हो गए। ये धमाका उस समय हुआ जब राजधानी के पूर्वी हिस्से में एक उपनगर सद्र शहर के मारिडी बाजार क्षेत्र में एक कियोस्क के नीचे रखे गए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में विस्फोट हो गया। इराकी सेना ने कहा था कि घायलों को मामूली चोटें आई और अधिकांश को इलाज के तुरंत बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इराकी सेना के बयान में कहा गया था कि सुरक्षा बलों ने इस हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।