‘इंशाअल्लाह’: 300 करोड़ी होगा यह कॉम्बिेशन, फिल्म के सह निर्माता होंगे सलमान खान

निर्माता निर्देशक संगीतकार व गीतकार संजय लीला भंसाली ने गत माह अपनी अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को सलमान खान के साथ बनाने की घोषणा की है। इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली और सलमान खान फिल्म्स मिलकर करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी। जहाँ संजय लीला भंसाली की पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ ने इस आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की थी, वहीं सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ 200 करोड़ तक नहीं पहुँच पाई थी। लगभग 20 साल बाद इन दोनों की यह जोड़ी एक बार फिर से परदे पर अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर रही है। ‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान अपने से 27 साल छोटी आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। भंसाली की यह फिल्म एक प्रेम कहानी होगी। सलमान खान ने लम्बे अरसे से कोई प्रेम कहानी नहीं की है। उम्र के इस पड़ाव पर आकर वे किस अंदाज में आलिया भट्ट के साथ परदे पर रोमांस करेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

संजय लीला भंसाली ने अपनी पहली फिल्म ‘खोमाशी’ सलमान खान और मनीषा कोइराला के साथ बनाई थी। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर से सलमान खान को लेकर त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी ‘हम दिल दे चुके सनम’ का निर्माण किया। इस फिल्म में उनके साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और अजय देवगन नजर आए थे। ‘इंशाअल्लाह’ के जरिए सलमान लगभग 20 साल बाद संजय की फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले है। फिल्म को लेकर जिस तरह का बज है, उससे उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी। पिछली फिल्मों की तरह संजय लीला भंसाली इस फिल्म को भी भव्य स्तर पर बनाने का प्रयास करेंगे। संजय अपनी फिल्मों को भव्य बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। फिल्म का सेट हो या फिर कलाकारों के कास्ट्यूम...संजय हर एक चीज पर बारीकी से नजर रखते हैं। अब उन्होंने सलमान के साथ पूरे 20 साल बाद हाथ मिलाया है तो लाजिमी है कि वह इस फिल्म को बनाने में अपनी जान लगा देंगे।

भंसाली ने अपनी पिछली फिल्मों में जिस तरह के संवाद लिखे हैं उम्मीद की जा सकती है कि उनकी इंशाअल्लाह में भी बेहतरीन संवादों का पिटारा होगा, जो दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर करेगा। इसके साथ ही इस फिल्म का गीत संगीत भी अपनी अहमियत रखेगा।