जोधपुर : टोल बचाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी, पटरियों के बीच फंस गई बोलेरो और टक्कर से उड़े परखच्चे

जोधपुर के बाप में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला जहां एक शख्स ने टोल बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी। यहां खिरवा टोल नाके से बचने के लिए युवक ने अपनी बोलेरो से रेल ट्रैक पार करने का प्रयास किया, लेकिन बोलेरो ट्रैक पर ही फंस गई। सामने से आती मालगाड़ी ने बोलेरो को ऐसे टक्कर मारी कि उसके परखच्चे ही उड़ गए। गनीमत रही कि बोलेरो में बैठे लोग उससे पहले ही गाडी से उतर चुके थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बोलेरो केम्पर गाड़ी टोल नाका पर टोल नहीं देने के प्रयास में अपनी गाड़ी कबाड़ करवा दी। गनीमत यह रही कि इसमें सवार लोगों की समय रहते वहां से भाग निकलने के कारण जान बच गई। मुख्य सड़क को छोड़ बोलेरो चालक ने रेल ट्रैक पार करने में प्रयास इस पर गाड़ी चढ़ा दी। बोलेरो रेल ट्रैक के बीच में फंस गई। उसमें सवार लोगों ने बोलेरो को उठा कर बाहर निकालने का प्रयास किया। इसी दौरान फलौदी की तरफ से एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को आता देख वहां खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वे भाग निकले। मालगाड़ी की टक्कर से बोलेरो करीब बीस फीट दूर जाकर गिरी। इंजन की टक्कर से बोलेरो का कचूमर निकल गया। इसके बाद ट्रेन वहां पर दो घंटे तक खड़ी रही।