कानपुर : मिला तीन दिन से लापता होमगार्ड का शव, परिजनों ने जताई एसिड डालकर हत्या की आशंका

शनिवार देर रात विजयीपुर के जंगलों में एक शव बरामद हुआ जिसकी पहचान कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरदौं गांव के होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर के रूप में हुई जो कि तीन दिन से लापता था। गांव वालों की सूचना पर मूसानगर थाना प्रभारी दीपक सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुत्र ने शव की पहचान अपने पिता के रूप में की। परिजनों ने शरीर पर एसिड डालकर हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर हाल-बेहाल हो गया। बताया गया है कि वह तीन दिन से लापता थे। शनिवार को पुत्र ने भोगनीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

तीन मार्च को ड्यूटी के बाद जिला कार्यालय होते हुए घर आए थे। इसके बाद सिविल कपड़ों में बाइक से किसी रिश्तेदारी में निमंत्रण में जाने की बात कहकर निकले थे। दो दिन बीत जाने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे। जानकारी करने पर पता नहीं चल सका। शनिवार देरशाम भोगनीपुर में तहरीर देने पर गुमशुदगी दर्ज की गई। जिसकी जांच करने पहुंचे कोतवाल रामबहादुर पाल ने गांव पहुंच कर जानकारी की। देररात मूसानगर थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव के जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली। शव तीन दिन पुराना बताया गया है। परिजनों ने शरीर पर एसिड डालकर हत्या की आशंका जताई है। भोगनीपुर के गिरदौं गांव के रतन वर्मा ने बताया कि उसके पिता रामचंद्र वर्मा (55) होमगार्ड में सहायक कंपनी कमांडर के पद पर कंपनी नंबर 50 मलासा थाना बरौर में तैनात थे।