मुंबई : नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करना पड़ेगा भारी, लगेगा 15000 रुपये का जुर्माना

मुंबई में अब नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है। बीएमसी ने एक नया नियम लागू किया है जिसके चलते अगर आपकी गाड़ी नो पार्किंग में पाई गई तो आप पर 5 हजार से लेकर 23 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। कार के लिए ये जुर्माना अधिकतम 15000 रुपये है। वहीं बड़े वाहनों के संबंध में यह 15 हजार से 23250 रुपये तक होगा। बता दे, ये नियम रविवार से ही लागू किए जा रहे हैं। दरहसल, मुंबई में करीब 30 लाख वाहन हैं। इतनी बड़ी संख्या में वाहनों के होते हुए अपनी इस योजना को सफल बनाने के लिए बीएमसी अपने पूर्व कर्मचारियों के साथ ही निजी एजेंसियों की भी मदद लेने जा रही है। शुरुआती दौर में यह योजना हैवी ट्रैफिक के इलाकों और कुछ सोसायटियों के आस पास लागू की जाएगी जहां पर पार्किंग की समस्या है। बीएमसी के अनुसार इसके बाद लोग पार्किंग की निर्धारित जगह पर ही गाड़ी पार्क करने की आदत अपनाएंगे और मुख्य मार्गों पर लगने वाले जाम में कमी आएगी।

जुर्माने में गलत पार्किंग के साथ ही वाहन को उठा कर ले जाने का खर्च भी शामिल होगा। दो पहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 5 से 8300 रुपये होगा, छोटे वाहनों के लिए जुर्माना 11 हजार से 17600 रुपये के बीच होगा। वहीं लाइट मोटर व्हीकल के लिए यह 10 हजार से 15100 रुपये होगा। तिपहिया वाहनों की बात की जाए तो यह 8 हजार से 12200 रुपये होगा। बीएमसी के अनुसार यह जुर्माना समय पर नहीं चुकाने पर इसमें हर दिन लेट पेमेंट फीस भी जोड़ी जाएगी।