ब्लू व्हेल खेल का एक और मामला, 17 साल की लड़की ने पहाड़ी से लगाई छलांग

देश में ब्‍लू व्‍हेल के कारण होने वाले हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश के बाद एक और नया मामला राजस्थान के जोधपुर का है. यहां पर एक 17 साल की किशोरी पहाड़ी की चोटी से झील में कूद गई. गोताखोरों और पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और पैरेंट्स के सुपुर्द कर दिया. उसकी बाजू पर पुलिस ने देखा कि चाकू से ब्लू व्हेल उकेरा हुआ है. सोमवार रात हुई इस घटना में किशोरी को बचा लिया गया है. किशोरी बीएसएफ के जवान की बेटी है और सोमवार रात घर से यह कहते हुए निकल गई थी कि बाजार जा रही है.

माता पिता ने उसके न लौटने पर उसे फोन किया, लेकिन पाया कि वह फोन कहीं छोड़ गई है, क्योंकि किसी अजनबी ने फोन पर रिप्लाई किया. इसके बाद परिवार खोजबीन में जुट गया और इसी दौरान लड़की को झील के आसपास देखा गया. कुछ लोगों ने पुलिस को अलर्ट किया.

पुलिस ऑफिसर लेखराज सिहाग ने बताया कि उन्होंने और गोताखोर ओम प्रकाश ने मिलकर लड़की को झील से निकाला. जब उससे यह सब करने का कारण पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने कहा यदि वह ऐसा नहीं करती तो उसकी मां मर जाती. लड़की ने कहा- कि उसका गेम आखिरी स्‍टेज में था. अगर मैं ये टास्‍क पूरा नहीं करती तो मेरी मां मर जाएगी.