सलमान से बारी-बारी मिल रहे थे जेलकर्मी, देख भड़के आसाराम, बोले-, 'मुझसे मिलने तो कभी नहीं आए, ये सेलिब्रिटी है इसलिए मिलने जा रहे हो'

20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की अदालत ने गुरुवार को सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल कैद और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए अभ‍िनेता सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी कर द‍िया था। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने गुरुवार और शुक्रवार की रात जेल में गुजारी। सलमान खान को जेल में बैरक नंबर 2 में रखा गया है जबक‍ि उनके पास ही बैरक नबंर एक में आसाराम को रखा गया है।

शुक्रवार को जमानत पर फैसला न आने के बाद सलमान से मिलने, ऑटोग्राफ लेने के लिए जेल प्रहरी, संतरी और सुरक्षाकर्मी आते रहे। पास की बैरक में बैठे आसाराम को यह देखकर नागवार गुजरा। दैन‍िक भास्‍कर के मुताब‍िक, उसने जेलकर्मियों से कहा कि- मुझसे मिलने तो कभी नहीं आए, ये सेलिब्रिटी है इसलिए मिलने जा रहे हो। वहीं झुलसाती गर्मी के बावजूद जेल के बाहर एक ओर सलमान के प्रशंसक तो दूसरी ओर आसाराम के समर्थक डटे हुए थे। सलमान के समर्थकों को जैसे ही मीडिया कर्मियों से पता चला कि आज जमानत नहीं होगी तो उनमें निराशा छा गई।

बता दे, साल 2015 में आसाराम ने कहा था कि सजायाफ्ता सलमान खान को जमानत मिल सकती है तो मुझे क्यों नहीं, मैं तो केवल आरोपी हूं। इत्तेफाक की बात यह है कि करीब तीन साल बाद सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इसी जोधपुर जेल में पहुंच गए हैं। दरअसल, उस दौरान हिट एंड रन केस मामले में निचली अदालत से सजा मिलने के बाद भी सलमान खान को जेल नहीं जाना पड़ा था। सजा मिलने के चार घंटे के भीतर सलमान खान को बॉम्‍बे हाईकार्ट से जमानत मिल गई थी। इसी को आधार बनाकर आसाराम ने खुद के लिए भी जमानत की मांग की थी। आसाराम साल 2014 से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।