इंदौर : कम होने लगे कोरोना के साथ ब्लैक फंगस के भी मामले, 50 से 12 फीसदी पर आई जान गंवाने वालों की संख्या

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर का भयंकर कहर देखने को मिला था, हांलाकि अब संक्रमण में कमी आने लगी हैं। लेकिन कोरोना के साथ ब्लैक फंगस का खतरा भी जानलेवा साबित हुआ। कोरोना के साथ ही अब ब्लैक फंगस के भी मामलों में भी कमी आने लगी हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में बीते 7 दिनों में केवल 47 मामले सामने आए हैं। वहीं शहर में अब तक कुल संक्रमितों की बात करें तो यह 553 हो गई है।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में ब्लैक फंगस के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। लेकिन, अब इस फंगल संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं क्योंकि महामारी के संक्रमण में कमी आ रही है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना महामारी के दस्तक देने से पहले ब्लैक फंगस से जान गंवाने वालों की संख्या 50 फीसदी तक थी लेकिन वर्तमान में यह 12 फीसदी तक है।

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 718 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 7,84,461 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 38 और व्यक्तियों की मौत हुई है। राज्य में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालोंकी संख्या 8,295 हो गई है।