नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को संकल्प लिया कि अगर भगवा पार्टी झारखंड में सत्ता में आती है, तो वह स्थानीय समुदायों के अधिकारों की रक्षा करेगी और घुसपैठिए पिता और स्थानीय आदिवासी मां के बच्चों को आदिवासी का दर्जा नहीं देने देगी।
नड्डा ने पलामू जिले के बिश्रामपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, हर बांग्लादेशी को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा और इसके साथ ही, जिस तरह से वे आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और अपनी आदिवासी जमीन पर अधिकार चाहते हैं, उनसे पैदा होने वाले बच्चों को कोई आदिवासी अधिकार नहीं दिया जाएगा।
नड्डा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया और आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद ऐसे सभी लोगों को राज्य से बाहर निकाल दिया जाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत सरकार में भ्रष्ट लोग और चोर शामिल हैं और उन्होंने मतदाताओं से एकल इंजन वाली सरकार को दोहरे इंजन वाली सरकार से बदलने का आग्रह किया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘समय आ गया है कि झारखंड से एकल इंजन वाली सरकार को हटाकर यहां सर्वांगीण विकास के लिए दोहरी इंजन वाली सरकार बहाल की जाए।’’
इससे पहले दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ऐसी ताकतों को बाहर निकाल दिया जाएगा।
शाह ने जेएमएम और कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आदिवासियों के अधिकारों का हनन करेगी, उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवा पार्टी आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखेगी।
पूर्वी सिंहभूम के पोटका में एक चुनावी रैली में शाह ने कहा, जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछा दिया है, जो झारखंड में बसते हैं और आदिवासियों की जमीन, युवाओं के रोजगार पर कब्जा करते हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। भाजपा की सरकार बनने दीजिए। उन्हें निर्वासित किया जाएगा और एक पक्षी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।