18 करोड़ पहुंची कार्यकर्ताओं की संख्या, BJP से बड़े अब सिर्फ 8 देश

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि अभियान में 5,81,34,242 सदस्य ऑनलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े। वहीं 62,35,967 सदस्य फॉर्म के जरिए यानी ऑफलाइन माध्यम से पार्टी से जुड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर में होगा। बता दे, बीजेपी सदस्यता अभियान 6 जुलाई को शुरू होकर 20 अगस्त को खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया में सिर्फ आठ देश ऐसे हैं, जिनकी पूरी जनसंख्या बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के सदस्यों की संख्या से ज्यादा है। वैसे तो 11 करोड़ सदस्यों के साथ बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, लेकिन जल्द ही पार्टी 18 करोड़ सदस्यों (18 Crore Members) की पार्टी बन जाएगी। नड्डा ने बताया कि पहले हमारी (बीजेपी की) सदस्य संख्या 11 करोड़ थी। इस बार सदस्यता अभियान के दौरान 5 करोड़ 81 लाख 34 हजार 242 लोगों ने ऑनलाइन माध्यम से सदस्यता ली। यह पिछली सदस्य संख्या का 50 प्रतिशत से ज्यादा है।

पार्टी का दावा है कि 6 जुलाई से 20 अगस्त तक चला पार्टी का सदस्यता अभियान उम्मीद से ज्यादा सफल रहा है। बंगाल, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे ज्यादा नये सदस्य बने हैं। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के दौरान सभी वर्गों में रुझान देखा गया। सेना के अफसर, खिलाड़ी और समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बीजेपी में शामिल होने में अपनी रुचि दिखाई। पार्टी की कोशिश है कि अब इन सदस्यों को सक्रिय सदस्यों की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मिस्ड काल से जुड़ी सदस्यता के बारे में जहां सर्वर वीक था वहां के आंकड़े आने बाकी हैं। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का दावा है कि 370 के मामले में सरकार के रुख का देश भर में जबरदस्त असर हुआ है।

जेपी नड्डा ने बताया कि अब सितंबर में सक्रिय सदस्य बनाने का अभियान शुरू होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बूथ का चुनाव हमारे यहां 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा, नवंबर में जिला इकाइयों का चुनाव होगा और उसके बाद राज्य के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि संगठन का राष्ट्रीय स्तर का चुनाव दिसंबर महीने में होगा।

दरहसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी अपने संगठन विस्तार में जुटी है। पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर सवार बीजेपी को अपने सदस्यता अभियान में बड़ी सफलता मिली है। 6 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तेलंगाना से इस अभियान की शुरुआत की थी।