SC के फैसले से 'दीदी' की दादागिरी पर लगी रोक : स्मृति ईरानी

कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) को सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश से 'दीदी (ममता बनर्जी Mamata Banerjee) की दादागिरी पर अंकुश लगा है।'

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि एक कृतज्ञ राष्ट्र आज उच्चतम न्यायालय के इस आदेश का स्वागत करता है। इसके जरिये 'दीदी की दादागिरी' पर सुप्रीम कोर्ट ने अंकुश लगाया है। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी और अराजकता का प्रतीक बन गयी तृणमूल कांग्रेस सरकार पर शीर्ष अदालत का फैसला एक तरह से कटाक्ष है जो अपने आप में इस बात को भारतीय राजनीति में प्रतिस्थापित करता है कि ममता बनर्जी का दो दिन से चल रहा बनावटी विरोध प्रदर्शन गरीबों का लूटने वालों के संरक्षण के अतिरिक्त कुछ नहीं है।

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सारदा चिट फंड मामले में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पुलिय आयुक्त को एक तटस्थ स्थान शिलांग में सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया क्योंकि पश्चिम बंगाल में निष्पक्षता की उम्मीद नहीं थी। शीर्ष अदालत का फैसला ममता सरकार के लिए आत्मचिंतन का विषय है।

स्मृति ने कहा कि आज के फैसले पर भाजपा सहित चिटफंड घोटाले के 20 लाख पीड़ित गरीब उच्चतम न्यायालय के फैसले के प्रति आभारी होंगे। उन्होंने कहा कि ममता का न्यायालय के फैसले को नैतिक जीत बताना अपने आप में बड़ा विरोधाभास है।

भाजपा नेताओं की रैली में रूकावट डालने का संदर्भ देते हुए स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि ममता सरकार ने प्रशासनिक ढांचे का दुरुपयोग करके सिर्फ रैली नहीं रोकी, बल्कि इससे पहले भी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कई कार्यक्रमों में रूकावट पैदा की है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने न्यायालय के फैसले को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के लिए करारा झटका बताया और कहा कि यह जांच एजेंसी की नैतिक जीत है। उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष स्वयं को उपलब्ध कराने और शारदा घोटाला जांच में पूरा सहयोग करने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कोलकाता पुलिस प्रमुख कुमार को पूछताछ के लिए शिलांग में सीबीआई के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। कोलकाता पुलिस प्रमुख की गिरफ्तारी समेत कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।

PM इस्तीफा दो और जाओ गुजरात, मैं छोड़ूंगी नहीं...

वही सीबीआई (CBI) द्वारा कुमार से पूछताछ की कोशिश के बाद रविवार शाम को नाटकीय अंदाज में धरने की शुरुआत करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के 'अनुकूल' आदेश के बाद समान विचारों वाले राजनीतिक दलों के नेताओं से परामर्श के बाद अपना धरना खत्म कर रही हैं। तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ धरना स्थल पर खड़ी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने समर्थकों की भीड़ के समक्ष कहा, मैं छोड़ूंगी नहीं, मोदी हटाओ, देश बचाओ। ममता बनर्जी ने अदालत के फैसले को संविधान की जीत बताया। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की भी जीत है। इसके साथ ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सकारात्मक है। अगले हफ्ते वो इस मुद्दे को देश की राजधानी में उठाएंगी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि केंद्र सरकार सभी एजेंसियों को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है। इसके साथ ही राज्य की एजेंसियों पर न केवल नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। बल्कि राज्य एजेंसियों को डराया भी जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) अपने पद से आप इस्तीफा दीजिए और गुजरात है। गुजरात में एक आदमी और एक पार्टी की सरकार है।