उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बागी सांसद सावित्रीबाई फुले ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर अपनी ही पार्टी पर जोरदार हमला बोला है।
आरक्षण खत्म हुआ तो पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे- उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म हुआ तो देश का बहुजन समाज ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे।
- बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं कि आज भारत का लोकतंत्र खतरे में है। कभी कहा जा रहा है कि हम भारत के संविधान को बदलने के लिए आए हैं, कभी कहा जा रहा है कि हम आरक्षण को समाप्त करेंगे, भारत के संविधान की समीक्षा करेंगे। भारत के आरक्षण को ऐसा समाप्त करेंगे कि रहना ना रहना एक बराबर हो जाएगा।'
- सावित्रीबाई फुले ने यह भी कहा, 'आरक्षण खत्म हो जाएगा तो देश का बहुजन समाज ही नहीं पूरे देश के लोगों के अधिकार खत्म हो जाएंगे।' उन्होंने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है। एससी-एसटी पर अत्याचार किये जा रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि बहुजन समाज के साथ अत्याचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है- भाजपा सांसद ने कहा है कि प्रदेश में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है। प्रदेश सरकार अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है।
- सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर इन लोगों को कौन बचा रहा है। इनके पीछे कौन-सी शक्तियां हैं। सांसद ने कहा, ''आज देश का लोकतंत्र खतरे में हैं। यह मैं नहीं कह रही हूं, बल्कि यह बात सुप्रीम कोर्ट के जज कह रहे हैं।''
बयानों से बीजेपी की फजीहत- बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले अपनी ही पार्टी पर लंबे समय से हमला कर रही हैं।
- एससी-एसटी ऐक्ट को लेकर किए गए भारत बंद के दौरान उत्तर प्रदेश में मारे गए लोगों को उन्होंने राज्य की योगी सरकार द्वारा 50-50 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने को कहा था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था मृतक लोगों के परिजनों में से किसी एक को सरकारी नौकरी भी दी जानी चाहिए।
महापुरुष थे मोहम्मद अली जिन्ना- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर से जुड़े विवाद में भी सावित्रीबाई फुले ने बयान देकर बीजेपी की फजीहत कराने का इंतजाम कर दिया।
- उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना महापुरुष थे और हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा, 'ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। जिन्ना देश के महापुरुष थे हैं और रहेंगे।' साथ ही उन्होंने कहा, 'देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था।' उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों गरीबी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को उठाया जा रहा है।